• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. UP laborer Mukesh murdered by terrorists in Pulwama in Jammu Kashmir
Written By
Last Updated :श्रीनगर , सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (14:17 IST)

पुलवामा में यूपी के मजदूर मुकेश की आतंकियों ने की हत्या

पुलवामा में यूपी के मजदूर मुकेश की आतंकियों ने की हत्या - UP laborer Mukesh murdered by terrorists in Pulwama in Jammu Kashmir
UP laborer Mukesh murdered by terrorists: जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सोमवार को एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी। मुकेश नामक यह मजदूर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। 
 
अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुकेश सिंह को अपराह्न करीब 12 बजकर 45 मिनट पर पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में गोली मारी गई। 
 
एक दिन पहले इंस्पेक्टर की हत्या : उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले यानी रविवार को आतंकवादियों ने ईदगाह इलाके में एक पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या कर दी थी। उनकी पहचान मसरूर अली वानी के रूप में की गई थी। मसरूर येचिपोरा ईदगाह इलाके के रहने वाले थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है।
 
जिस समय हमला हुआ हमला उस समय हुआ मसरूर स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
Israel Hamas war: बर्थ सर्टिफिकेट के पहले मिला डेथ सर्टिफिकेट, 80 साल के खूनी खेल में मारा गया 1 दिन का मासूम