• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. i killed my husband raja raghuwanshi what sonam raghuvanshi said in her confession to meghalaya police
Last Updated :शिलांग/इंदौर , बुधवार, 11 जून 2025 (18:21 IST)

सबूत देख फूट-फूटकर रोई Sonam Raghuvanshi, शिलांग SIT के सामने कबूला- हां, मैं ही...

मेघालय पुलिस ने पूछताछ के दौरान सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा का आमना-सामना कराया। उसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया।

Sonam Raghuvanshi
पिछले कुछ दिन से देश भर में सुर्खियों में बने मध्यप्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। मेघालय पुलिस की एसआईटी के सामने सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। मेघालय पुलिस की एसआईटी राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच कर रही है। अब मेघालय पुलिस पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट करने की तैयारी कर रही है। मीडिया खबरों के अनुसार शिलांग में पुलिस ने जब वारदात से जुड़े पुख्ता सबूत सोनम के सामने रखे तो वह फूट-फूटकर रो पड़ी। इसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। मेघालय पुलिस ने पूछताछ के दौरान सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा का आमना-सामना कराया। उसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। 
 
मेघालय पुलिस ने दिखाई तत्परता
इंदौर में रहने वाले राजा और सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने मेघालय गए थे। वहां रहस्यमयी परिस्थितियों में राजा की मौत हो गई थी। इसके बाद मामला हत्या में तब्दील हो गया। मेघालय पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। अब सोनम के कबूलनामे के बाद केस में निर्णायक मोड़ आ गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही पूरे घटनाक्रम की आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और साजिश में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। मेघालय पुलिस को घटनास्थल से कुछ डिजिटल सबूत, कॉल रिकॉर्ड्स और व्हाट्सऐप चैट्स भी मिले हैं, जो हत्या की साजिश की ओर इशारा करते हैं। 
राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई, परिवार से मांगी माफी 
आज मुख्य आरोपी सोनम का भाई राजा के घर पहुंचा और उसके परिवार से माफी मांगी। सोनम का भाई गोविंद आज दोपहर राजा रघुवंशी के घर पहुंचा और दिवंगत राजा की मां समेत पूरे परिवार से माफी मांगी। इस दौरान राजा के भाई विपिन रघुवंशी समेत सभी अन्य परिजन भी उपस्थित रहे। इस मुलाकात के बाद सोनम के भाई गोविंद ने संवाददाताओं से कहा कि अब तक जो सबूत मिल रहे हैं, उनके हिसाब से ये हत्या सोनम ने ही की है। उसी ने ये काम किया है और उससे करवाया गया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी आरोपी राज कुशवाह से ही जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने सोनम से सभी संबंध तोड़ दिए हैं। गोविंद ने कहा कि अगर सोनम इस मामले में दोषी है तो उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। 
सोनम राजा और राज, ऐसे हुई छानबीन 
राजा और सोनम की शादी इंदौर में 11 मई को हुई थी। इसके बाद दोनों 20 मई को हनीमून मनाने गुवाहाटी के बाद शिलांग पहुंचे। वहां 23 मई को दोनों लापता हो गए। दोनों की लंबी तलाश के बाद दो जून को एक गहरी खाई से राजा का शव मिला था, वहीं सोनम लापता हो गई थी। लंबे समय तक छानबीन के बाद भी सोनम के ना मिलने पर उस पर ही शक गहरा रहा था। 
 
इसी बीच दो दिन पहले सोनम उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के एक ढाबे से अचानक सबसे सामने आई। इसके बाद उसे गाजीपुर पुलिस ने अपने पास रखा और बाद में शिलांग पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। मामले की पूरी जांच शिलांग पुलिस ही कर रही है, जहां राजा की हत्या का प्रकरण दर्ज है। 
 
इस मामले में अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाह भी शामिल है। आरोप है कि सोनम ने राज के साथ शादी करने के लिए राजा को शिलांग ले जाकर अन्य तीन आरोपियों के साथ उसकी हत्या कर दी। सोनम वारदात के बाद इंदौर लौट कर राज की मदद से वाराणसी के रास्ते गाजीपुर पहुंची, लेकिन इसी बीच राज कुशवाह पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिसके बाद सोनम ने कथित तौर पर आत्मसमर्पण कर दिया। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश प्रदेश में प्रारंभ होंगे नए वन्य प्राणी रेस्क्यू सेंटर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव