बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Hotel staff assaulted youths who reached restaurant to party, one died
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (13:42 IST)

नोएडा के मॉल में मर्डर, पार्टी करने होटल पहुंचे युवकों के साथ रेस्टोरेंट स्टाफ की मारपीट, एक की मौत

नोएडा सेक्टर 39
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में नोएडा के एक मॉल में मर्डर का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार रात पार्टी करने आए कुछ युवकों और रेस्टोरेंट कर्मियों के बीच मारपीट हो गई थी। इस मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। अब तक कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 
 
पुलिस के मुताबिक सोमवार रात करीब 11 बजे थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के गार्डन गलैरिया के लॉस्ट लेमन रेस्टोरेंट में कुछ युवक अपनी कंपनी की तरफ से पार्टी के लिए पहुंचे थे। इसी बीच, किसी बात को लेकर उन युवकों की होटल स्टाफ के साथ मारपीट हो गई।
 
इस मारपीट में इस मारपीट में एक युवक बृजेश राय (30) पुत्र श्रीकांत राय निवासी ग्राम हसनपुरा जिला छपरा (बिहार) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। चिकित्सक द्वारा द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने झगड़ा करने वाले बार के सभी कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है। 
ये भी पढ़ें
Power crisis : गुल हुई मुंबई की बिजली, लोग परेशान