मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. woman TI arrested in Agar Malwa before retirement
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (11:17 IST)

महिला TI को महंगी पड़ी रिश्वत, रिटायरमेंट से 1 माह पहले गिरफ्तार

महिला TI को महंगी पड़ी रिश्वत, रिटायरमेंट से 1 माह पहले गिरफ्तार - woman TI arrested in Agar Malwa before retirement
आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में लोकायुक्त पुलिस ने महिला थाना प्रभारी मुन्नी परिहार को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। कानड़ थाने की प्रभारी मुन्नी पर 29 हजार रुपए की रिश्वत लेने और जबरदस्ती सट्टा कारोबार चलवाकर हजारों रुपए महीना लेने का आरोप है। परिहार 31 मई को रिटायर होने वाली है। 
 
पुलिस के मुताबिक, कानड़ के रहने वाले रितेश राठौर ने 11 अप्रैल को उज्जैन लोकायुक्त एसपी को शिकायत की थी। उसने शिकायत में कहा था कि कानड़ की थाना प्रभारी मुन्नी परिहार उस पर सट्टा चलाने का दबाव बना रही हैं। इसके लिए वे हर महीने 20 हजार रिश्वत मांग रही हैं।
 
शिकायतकर्ता का कहना था कि आरोपी महिला थाना प्रभारी मुन्नी परिहार पिछले महीने के बाकी 9 हजार और इस महीने के 20 हजार मिलाकर 29 हजार रुपए मांग रही थीं।
 
इस पर लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाकर आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने शिकायतकर्ता राठौर से कानड़ थाने में जाकर महिला टीआई को रुपए देने को कहा। राठौर थाने गए और आरोपी टीआई को 29 हजार रुपए की रिश्वत दी। रिश्वत लेते ही लोकायुक्त की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें
हनुमान चालीसा और नमाज पर नहीं थमा बवाल, भाजपा नेता अमित मालवीय का पलटवार