गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Honeypreet first night in Police custody
Written By
Last Modified: पंचकूला , बुधवार, 4 अक्टूबर 2017 (08:14 IST)

हवालात में कैसे गुजरी हनीप्रीत की रात...

हवालात में कैसे गुजरी हनीप्रीत की रात... - Honeypreet first night in Police custody
पंचकूला। 38 दिन की फरारी के बाद पुलिस की गिरफ्त में आई हनीप्रीत की पूरी रात हवालात में गुजरी। पुलिस ने उससे देर रात तक पूछताछ की। इस दौरान वह कई बार रोई। बुधवार को हनीप्रीत को कोर्ट में पेश किया जाएगा और हरियाणा पुलिस हनीप्रीत की रिमांड की मांग करेगी।  
 
पंचकूला के सेक्टर-23 थाने में हरियाणा पुलिस की स्पेशल टीम ने हनीप्रीत से पूछताछ की। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर 38 दिन हनीप्रीत कहां छिपी रही? और इस दौरान किन-किन लोगों से उसकी मुलाकात हुई?
 
थाने में हनीप्रीत को खाने में दाल और दो रोटियां दी गईं। हनीप्रीत ने ठीक से खाना नहीं खाया और फिर थाने के एक कमरे में काफी देर तक अकेली रही।
 
इस बीच हनीप्रीत की मेडिकल जांच करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी अस्पताल पहुंची। लेकिन इस टीम में कोई भी महिला डॉक्टर नहीं थी। इस पर हनीप्रीत ने मेडिकल जांच करवाने से इनकार कर दिया।