शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Honeypreet
Written By
Last Updated :पंचकूला , मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (10:53 IST)

बड़ी खबर! सामने आई हनीप्रीत, कहा...

बड़ी खबर! सामने आई हनीप्रीत, कहा... - Honeypreet
पंचकूला। डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत फरार होने के बाद पहली बार सामने आई है। हनीप्रीत ने आज एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि राम रहीम और मेरे बीच बाप-बेटी का रिश्ता है। हनीप्रीत ने कहा कि उस पर लगे देशद्रोह के आरोप झूठे हैं। 

हनीप्रीत ने एक निजी टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा कि उनके पिता राम रहीम बेगुनाह हैं और आने वाले समय उनकी बेगुनाही साबित होगी। उन्होंने कहा कि उन हजारों लड़कियों की बात अनसुनी करके सिर्फ एक खत के आधार पर किसी को कैसे गुनहगार ठहराया जा सकता है?
 
हनीप्रीत ने कहा कि पिता को सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें जिस तरह से दिखाया गया उससे वह अवसादग्रस्त हो गई तथा खुद से डरने लगी। वह हिंसा भड़काने में शामिल नहीं थी और न ही किसी के पास उसके खिलाफ कोई सबूत है। उसने कहा कि मुझे देशद्रोही कहा गया है, जो बिल्कुल गलत है। अपने पापा के साथ एक बेटी अदालत में जाती है। ऐसा बिना अनुमति के संभव नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता है कि पिता-बेटी के पवित्र रिश्ते को उछाला जा रहा है। क्या एक पिता अपनी बेटी के सिर के ऊपर हाथ नहीं रख सकता है? क्या एक बेटी अपने पिता से प्यार नहीं कर सकती है?
 
पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के सवाल पर हनीप्रीत ने कहा कि वह इस मामले में कानूनी सलाह लेगी। उन्होंने कहा कि वह कोशिश करके दिल्ली गई और अब हरियाणा-पंजाब उच्च न्यायालय जाऊंगी।
 
गौरतलब है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने दो साध्वियों के साथ दुष्कर्म मामले में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम दोषी करार दिया था उसके बाद पंजाब और हरियाणा में भड़की हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गए तथा 200 से अधिक घायल हो गए थे।
 
अदालत ने राम रहीम को 28 अगस्त को 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई और 30 लाख 20 हजार रुपए जुर्माना लगाया था।
ये भी पढ़ें
बीएसएफ कैंप पर आतंकी हमला, जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी