• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. honeypreet
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 (14:11 IST)

नेपाल में हनीप्रीत ने दिया पुलिस को चकमा!

नेपाल में हनीप्रीत ने दिया पुलिस को चकमा! - honeypreet
नई दिल्ली। गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत हाल ही में नेपाल में दिखाई दी है। बताया जा रहा है कि हनीप्रीत के साथ तीन गाड़ियों का काफिला था। अगर हनीप्रीत को गिरफ्तार कर लिया जाता है तो उससे पुछताछ में राम रहीम से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं।  
 
जब तक नेपाल और वहां गई हरियाणा पुलिस की टीम हनीप्रीत तक पहुंच पाती वह पोखरा की तरफ भाग निकली। बताया जा रहा है कि हनीप्रीत नेपाल की पहाड़ियों में नेपाली परिवारों के साथ छिपने की कोशिश कर रही है।
 
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि उसे नेपाल के बिराटनगर में रहने वाले डेरा सच्चा सौदा के सदस्य के घर में हनीप्रीत को देखा गया है। वह डेरा सदस्य के घर में छुपी बैठी है।
 
कहा जा रहा है कि उसने हुलिया बदल कर खुद को नेपाली लड़की जैसा रूप देने की कोशिश भी की है।
 
इस बीच पंचकूला में 25 अगस्त को हुई हिंसा के मामले में हनीप्रीत के खिलाफ हिंसा भड़काने, राम रहीम को भगाने की कोशिश करने और साजिश में शामिल होने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।