सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gurmeet Baba Ram Rahim Honeypreet
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 सितम्बर 2017 (18:39 IST)

राम रहीम ने हनीप्रीत को नहीं मनाने दी थी सुहागरात!

राम रहीम ने हनीप्रीत को नहीं मनाने दी थी सुहागरात! - Gurmeet Baba Ram Rahim Honeypreet
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। राम रहीम को सजा के बाद से ही उसकी करीबी हनीप्री‍त गायब हो गई है। पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही है। साध्वियों से बलात्कार के आरोप डेरामुखी को 20 साल की सजा सुनाई गई है।
 
इधर टीवी चैनल पर राम रहीम के रिश्तेदार भूपेन्द्र गौरा ने खुलासा किया है कि डेरा प्रमुख ने अपनी गोद ली बेटी हनीप्रीत को सुहागरात नहीं मनाने दी थी। शादी के दिन ही वह उसे साथ ले आया था। रिश्तेदार ने हनीप्रीत के मुंबई में होने की शंका जाहिर की है। गुरमीत राम रहीम ने मुंबई में हनीप्रीत के नाम से कुछ फ्लैट्स खरीद रखें हैं। रिश्तेदार ने कहा कि हनीप्रीत बेहद शातिर है। उसने पहले विश्वास गुप्ता को सफलता की सीढ़ी बनाया और बाबा राम रहीम का फायदा उठाया।
 
भूपेन्द्र गौरा ने कहा कि डेरा प्रमुख ने हनीप्रीत की शादी तो कर थी, लेकिन वह शादी की पहली ही रात उसके ससुराल वालों को डराकर हनीप्रीत को वापस ले आया। हनीप्रीत जब भी विदेश जाता था तो पत्नी की बजाय हनीप्रीत को साथ में लेकर जाता था। डेरे की कमेटी ने हनीप्रीत के ससुराल वालों को कहा कि हनीप्रीत बाबा के साथ ही रहेगी।