शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Honeypreet, Baba Ram Rahim
Written By
Last Modified: रविवार, 10 सितम्बर 2017 (00:03 IST)

हनीप्रीत के नेपाल में होने की आशंका

हनीप्रीत के नेपाल में होने की आशंका - Honeypreet, Baba Ram Rahim
बस्ती। डेरा सच्चा सौदा के मुखिया बाबा राम रहीम की सहयोगी हनीप्रीत के नेपाल जाने की चर्चाओं के मद्देनजर पुलिस ने सिद्धार्थनगर जिले की नेपाल से लगी 68 किलो मीटर लम्बी सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है। बस्ती पुलिस परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश चन्द्र शाहू ने आज यहां बताया कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में तैनात सभी सुरक्षा बलों को आपस में बेहतर तालमेल रखते हुए हनीप्रीत के गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है।
 
नेपाल को जोड़ने वाले सभी कच्चे पक्के रास्तो पर निगरानी की जा रही है। नेपाल सीमावर्ती थानों पर हनीप्रीत के चित्र लगाए गए हैं। सीमा क्षेत्र में तैनात गुप्तचर संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सतर्क रह कर निगरानी का निर्देश दिया गया है। 
 
शाहू ने बताया कि सीमा क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर सादे वेश में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा सीमा क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों के अवाजाही और पैदल यात्रियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। 
 
सूत्रों के अनुसार भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा इस सम्बंध में नेपाल के सुरक्षाकर्मियों से भी तालमेल स्थापित किया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान तथा सीमा क्षेत्र के थानाध्यक्षों को हनीप्रीत पर  कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
राजनाथ की बैठक से पहले आतंकी हमला