• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Search operation in Dera
Written By
Last Updated :चंडीगढ़ , शुक्रवार, 8 सितम्बर 2017 (14:47 IST)

राम रहीम के डेरे की खुदाई, कर्फ्यू भी लगाया

राम रहीम के डेरे की खुदाई, कर्फ्यू भी लगाया - Search operation in Dera
चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा के सिरसा स्थित मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को तलाशी अभियान शुरू हो गया।
 
मीडिया खबरों के अनुसार तलाशी के दौरान डेरा मुख्यालय में भारी मात्रा में नकदी मिली है तथा मुख्यालय में संदिग्ध स्थानों पर खुदाई भी की जा रही है। एहतियात के तौर पर आसपास के क्षेत्रों में भारी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और कुछ क्षेत्र में कर्फ्यू भी लगाया गया है। मुख्यालय में मीडिया का प्रवेश भी बंद है तथा डेरा समर्थकों को मुख्यालय के आसपास एकत्रित नहीं होने के आदेश दिए गए हैं।
 
हरियाणा सरकार ने तीन दिन के लिए सिरसा जिले में मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और डोंगल सेवाएं बंद कर दी हैं। 
 
गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि यह फैसला सिरसा के डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में चल रहे तलाशी अभियान के कारण लिया गया है ताकि जिले में कोई अफवाह नहीं फैलाई जा सके। उन्होंने कहा कि टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं की उक्त सभी सेवाएं 10 सितंबर तक निलंबित रहेंगी।
 
डेरा से हार्ड डिस्क, कुछ कंप्यूटर भी जब्त किए गए हैं तथा यहां फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय ने डेरा मुख्यालय की तलाशी के लिए आदेश दिया था। न्यायालय ने इसके लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश एकेएस पंवार को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया था। उनकी निगरानी में तलाशी अभियान शुरू हुआ। अभियान में अर्धसैनिक बलों के अलावा पुलिस और अन्य कई एजेंसियों की  भी मदद ली जा रही है। डेरा मुख्यालय 700 एकड में फैला है।
 
उधर, डेरा की प्रवक्ता विपासना इंसां ने कहा कि डेरा ने हमेशा कानून का पालन किया है। उन्होंने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोना महंगा, 31000 के पार हुआ