Ram Rahim, Dera Sacha Sauda, Dera, search operation
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 सितम्बर 2017 (08:10 IST)
फारेंसिक टीम ने किया राम रहीम की गुफा का निरीक्षण
सिरसा (हरियाणा)। फारेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने आज डेरा सच्चा सौदा में बनी तथाकथित गुफा का निरीक्षण किया। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह उसी गुफा में महिलाओं का कथित तौर पर यौन शोषण करता था। 1000 एकड़ में फैले गुरमीत राम रहीम के डेरे से पहले दिन ऐशो-आराम की कई चीजें मिलीं। उसके विशाल वॉडरोब से 3 हजार डिजाइनर कपड़े मिले, जिनका इस्तेमाल वह फिल्मों या फिर प्रवचन के दौरान किया करता था। इन डिजाइनर कपड़ों में एक-एक की कीमत लाखों में है।
हरियाणा सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि डेरा परिसर की तलाशी प्रक्रिया के तहत आईआईटी रूड़की से फारेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने गुफा का निरीक्षण किया।
एक दुष्कर्म पीड़िता के अनुसार, डेरा प्रमुख उसी गुफा में लड़कियों का यौन शोषण करता था। वह गुफा डेरा प्रमुख का आवास थी। इसी पीडिता की शिकायत पर सीबीआई की एक अदालत ने 25 अगस्त को डेरा प्रमुख को दोषी करार दिया था।
हरियाणा के सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उप निदेशक सतीश मेहरा ने कहा, ‘आईआईटी रूड़की से फारेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम आज दिन में डेरा पहुंची। उन्होंने डेरे की गुफा का निरीक्षण शुरू किया।’ प्रशासन ने मेहरा को मीडिया से बातचीत के लिए अधिकृत किया है।
मेहरा ने कहा कि फारेंसिक विशेषज्ञ उन अन्य टीमों के साथ समन्वय कर रही हैं, जो तलाशी अभियान के सिलसिले में पहले से ही डेरा परिसर में हैं। राम रहीम से अलग हो गए कई डेरा अनुयायियों ने मीडिया से कहा है कि डेरा प्रमुख और उसके करीबी लोगों के अलावा किसी अन्य को भी गुफा के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी।
मेहरा ने कहा कि तलाशी प्रक्रिया में शामिल विभिन्न टीमें पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिशनर के निर्देश के अनुसार काम रही हैं। उन्होंने कहा कि डेरा परिसर में आज पांच लड़के मिले जिनमें दो नाबालिग हैं। नाबालिग लड़के कैथल (हरियाणा) और उत्तर प्रदेश के हैं। दोनों लड़कों को जिला बाल सुरक्षा अधिकारी को सौंपा दिया गया है। यह पूछे जाने पर कि लड़के परिसर के अंदर क्या कर रहे थे, उन्होंने कहा कि जिला बाल सुरक्षा अधिकारी इस संबंध में उनसे पूछताछ करेंगे।
उन्होंने कहा कि अन्य तीन लड़कों से उनके घरों के बारे में पूछताछ की जा रही है और बाद में उन्हें उनके घरों को भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज डेरा के अंदर एक वॉकी..टॉकी सेट भी बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि जो सामान मिल रहा है, जिला प्रशासन उन्हें अपने कब्जे में ले रहा है और इस संबंध में कोर्ट कमिश्नर के आदेश का पालन किया जाएगा।
पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा में तलाशी अभियान चल रहा है। इसमें सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल हैं। यह प्रक्रिया सुबह करीब आठ बजे शुरू हुई और इसकी वीडियोग्राफी की जा रही है। अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एकेएस पवार इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने उन्हें कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया है।
सर्च ऑपरेशन से अभी तक डेरे में क्या-क्या मिला?
1000 एकड़ में फैले गुरमीत राम रहीम के डेरे से पहले दिन ऐशो-आराम की कई चीजें मिलीं। उसके विशाल वॉडरोब से 3 हजार डिजाइनर कपड़े मिले, जिनका इस्तेमाल वह फिल्मों या फिर प्रवचन के दौरान किया करता था। इन डिजाइनर कपड़ों में एक-एक की कीमत लाखों में है।
यहां पर जांचकर्ताओं को राम रहीम के 5 हजार जोड़ी जूते भी मिले। यही नहीं बिना नंबर की एक आलीशान कार के अलावा 7 हजार रुपए के पुराने नोट भी मिले हैं। राम रहीम अपने डेरे में प्लास्टिक करेंसी चलाता था। नीले और कत्थई रंग के प्लास्टिक के 1, 2, 5 और 10 रुपए के सिक्के मिले हैं।
एक पूर्व सेवादार का कहना है कि राम रहीम पिछले 28 महीनों से डेरे में यह करेंसी चला रहा था। डेरे के भीतर स्थित दुकानों में से किसी को सामान लेना होता तो पहले उन्हें भारत सरकार की करेंसी जमा करवानी होती और फिर राम रहीम की प्लास्टिक वाली करेंसी लेनी होती थी।
सर्च ऑपरेशन में डेरे से मेकअप का सामान तथा बिना नाम की दवाइयां भी बड़ी मात्रा में बरामद हुई हैं। सर्च ऑपरेशन शनिवार को भी चलेगा।