शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Hindu sena changed the name of Babar Road ayodhya road
Last Updated : शनिवार, 20 जनवरी 2024 (17:10 IST)

बाबर रोड का नाम अयोध्या मार्ग, दिल्ली में हिन्दू सेना ने चिपकाए पोस्टर, वीडियो

बाबर रोड का नाम अयोध्या मार्ग, दिल्ली में हिन्दू सेना ने चिपकाए पोस्टर, वीडियो - Hindu sena changed the name of Babar Road ayodhya road
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसी को लेकर पूरे देश में लोग तैयारियां कर रहे हैं। इसी बीच हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली के बाबर रोड पर लगे साइन बोर्ड पर अयोध्या मार्ग के पोस्टर चिपका लगा दिए हैं।

हिन्दू सेना ने साइन बोर्ड पर अयोध्या मार्ग के पोस्टर चिपकाए जाने का वीडियो भी जारी किया। हालांकि ये वीडियो सामने आने के कुछ घंटे के भीतर ही पुलिस ने साइन बोर्ड पर चिपकाये गए ये पोस्टर हटा दिए।
हाल ही देश में राज्यों में शहरों और सड़कों के नाम बदले गए। हिन्दू सेना इससे पहले भी सड़कों के नाम बदलने के पोस्टर लगा चुकी है। हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने एक बयान में कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण हो चुका है। 22 जनवरी को मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही है।

ऐसे में दिल्ली में बाबर रोड का अब क्या काम? हमारे कार्यकर्ताओं ने इस रोड का नाम बदलकर अयोध्या मार्ग रख दिया है। एनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा है कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को की है। Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, 2 महिला समेत 3 नक्सली ढेर