शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP leaders discussed the names of Lok Sabha election candidates for Punjab
Last Updated : शनिवार, 20 जनवरी 2024 (15:36 IST)

AAP नेताओं की केजरीवाल के निवास पर बैठक, पंजाब LS के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा

Arvind Kejriwal
AAP leaders discussed the names of Lok Sabha election candidates for Punjab : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर नई दिल्ली में पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करने के वास्ते शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं की बैठक बुलाई गई। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के अन्य नेता भी बैठक में मौजूद रहे।
 
विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन में शामिल 'आप' और कांग्रेस दिल्ली तथा पंजाब समेत राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत कर रहे हैं। बहरहाल, दोनों पार्टी के सूत्रों ने दावा किया कि उनकी राज्य इकाई चुनावों के लिए एक-दूसरे के साथ किसी भी गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं। 'आप' नेताओं ने बताया कि केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक पंजाब में पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जदयू-राजद गठबंधन का टूटना तय, राजग के लिए आएगी अच्छी खबर, किसने कहा ऐसा?