रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. heavy rain in mumbai flood like condition
Last Updated : सोमवार, 8 जुलाई 2024 (09:30 IST)

भारी बारिश से मुंबई में आफत, सड़कें-रेल पटरियां डूबे, कई लोग स्टेशनों पर फंसे

heavy rain in mumbai
Heavy rain in mumbai : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इन दिनों भारी बारिश से आफत में आ गई है। मुंबई में हालात बाढ़ के जैसे हो गए हैं जिस कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त पड़ गया है। आपको बता दें कि इस भारी बारिश का असर मुंबई की ओर ट्रेन और ट्रांसपोर्ट पर भी पड़ी है। कई निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है।

लोकल ट्रेनों की आवाजाही थम गई है। इसके साथ ही कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रेलवे स्टेशनों पर लोग फंस चुके हैं। भारी बारिश की वजह से कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।
heavy rain in mumbai

बता दें कि मुंबई में रात 1- सुबह 7 बजे तक 300 MM बारिश छह घंटों में दर्ज की गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक़ आज भी तेज बारिश का अंदाज़ा है। इस बीच BMC ने बारिश के चलते बच्चों के स्कूल को छुट्टी देने का ऐलान किया है। मुंबई में फ़िलहाल बारिश थमी हुई है।

बता दें कि महाराष्‍ट्र के ठाणे और पालघर में कल हुई तेज बारिश हुई थी। इसके बाद अब मुंबई में भी बारिश हो रही है। रात भर हुई बारिश मुंबई में किंग सर्कल, अंधेरी सब-वे जैसे निचले इलाकों में पानी भर गया है। भारी बारिश के कारण अंधेरी सब-वे बंद करना पड़ा है। वहीं, ठाणे में भी भारी बारिश की वजह से भांडुप में रेल ट्रैक पर पानी भरने से लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है। मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जल जमाव की स्तिथि बनी हुई है. सभी स्‍कूल-कॉलेजों में पहले सत्र में छुट्टी कर दी गई है।

तेज़ बरसात के चलते मुम्बई की लोकल सेवा भी लड़खड़ाई। खास कर सेंट्रल लाइन की ट्रेनें काफी देरी से चल रही है. रेलवे ट्रैक पर पानी भरा हुआ है। तस्वीर भांडुप इलाके के रेलवे ट्रैक की है। मुंबई के वडाला और GTB स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। मुंबई में आज सुबह 1 बजे से 7 बजे तक 300 मिमी से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है। आज भी शहर में और अधिक बारिश होने की संभावना है।

ट्रेनों के समय में भी बदलाव : कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया। जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया, उनमें 16345 एलटीटी-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, 12289 सीएसएमटी-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस और 12145 एलटीटी-पुरी एसएफ एक्सप्रेस शामिल थीं। मुंबई में बारिश की वजह से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। रेलवे स्टेशनों पर लोग फंस चुके हैं। हालांकि, रेलवे की तरफ से उनकी सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। नवी मुंबई, ठाणे और पनवेल में मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं अदाई और सुकापुर क्षेत्रों के गांवों में पूरी तरह से पानी भर गया है।
Edited By Navin Rangiyal 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए रामनिवास रावत मोहन कैबिनेट में बने मंत्री