गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 250 ton illegal hoarding falls like a monster in Mumbai
Last Updated : मंगलवार, 14 मई 2024 (08:36 IST)

मुंबई में दैत्य बनकर गिरा 250 टन का अवैध होर्डिंग, 14 मौतें, 70 घायल

ghatkopar
  • रेलवे ने होर्डिंग लगाने की अनुमति दी थी: बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी
  • होर्डिंग उठाने के लिए क्रेन और गैस कटर सहित मशीनरी मौके पर भेजी गई
  • लोगों को बाहर निकाला गया, घायल को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया
Ghatkopar hoarding collapse: मुंबई के घाटकोपर इलाके में धूल भरी आंधी और बारिश के दौरान एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा अवैध होर्डिंग गिरने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना के बाद एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और होर्डिंग के नीचे दबे हुए लोगों को निकाला गया। बृह्न मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के मुताबिक होर्डिंग के नीचे से कुल 88 लोगों को निकाला जा चुका है। 43 अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि 31 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।

पांच लाख रुपये मुआवजा: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने देर शाम घटनास्थल का दौरा किया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा होर्डिंग गिरने की घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ "गैर इरादतन हत्या" का मामला दर्ज किया जाएगा। इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार वालों को पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

अवैध थी होर्डिंग: नगर निकाय के मुख्यालय में आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बीएमसी के आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा कि होर्डिंग अवैध था क्योंकि बीएमसी ने इसे लगाने के लिए अनुमति नहीं दी थी। बीएमसी एक साल से होर्डिंग लगाने पर आपत्ति जता रही थी। उन्होंने कहा, ‘यह एक अवैध होर्डिंग थी। जिस स्थान पर यह घटना घटी, वहां रेलवे की जमीन पर चार होर्डिंग लगाए गए थे और उनमें से एक गिरा है। बीएमसी एक साल से होर्डिंग लगाने पर आपत्ति जता रही थी। रेलवे ने होर्डिंग लगाने की अनुमति दी थी'

कितना भव्य था होर्डिंग: होर्डिंग का आकार 120 गुना 120 फुट था 40 गुना 40 फुट से अधिक आकार की होर्डिंग लगाने की अनुमति नहीं है। अधिकारियों ने दावा किया, ‘हमने कार्रवाई के लिए इस मुद्दे को बार-बार उठाया था' उन्होंने कहा कि बीएमसी के लाइसेंस विभाग ने भी एक नोटिस जारी किया था। होर्डिंग उठाने के लिए क्रेन और गैस कटर सहित मशीनरी मौके पर भेजी गई. कई लोगों को बाहर निकाला गया है। घायल को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

मुंबई पुलिस ने शाम को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘आज, 13/05/2024 को शाम लगभग 16:30 बजे, अचानक तूफान और भारी बारिश के कारण विनाशकारी घटना हुई। एक होर्डिंग जिसका आकार 70 गुना 50 मीटर आकार का था उसका धातु का गर्डर रेलवे पेट्रोल पंप, समता कॉलोनी, घाटकोपर (पूर्व) पर गिर गया।
Edited By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Israel-Hamas war: राफा में संयुक्त राष्ट्र के पहले इंटरनेशनल स्टाफ की मौत, भारत से है कनेक्शन