रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gurmehr Kaur, video, social media, YouTube
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 मार्च 2017 (00:55 IST)

गुरमेहर की सफाई, कार में डांस कर रही लड़की मैं नहीं

गुरमेहर की सफाई, कार में डांस कर रही लड़की मैं नहीं - Gurmehr Kaur, video, social media, YouTube
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सुर्खियों में रहा, जिसमें एक खूबसूरत लड़की अपने तीन दोस्तों के साथ कार में 'मेरे रश्के कमर' रिमिक्स कव्वाली पर डांस करते हुए दिखाई दे रही है। यह लड़की चलती हुई कार में झूम रही है और सोशल मीडिया पर यह प्रचारित किया जा रहा है कि इस लड़की का चेहरा हाल ही में चर्चा में आई गुरमेहर कौर से मिल रहा है। 
सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे इस वीडियो में जो नाचती-गाती युवती दिख रही है, उस लड़की को गुरमेहर कौर होने का दावा किया जा रहा है। दरअसल, 7 महीने पुराने यू-ट्यूब के इस लंबे वीडियो को संपादित करके फेसबुक और व्हाट्सएप पर फैलाया जा रहा है। यही नहीं, ये वीडियो कई फेसबुक ग्रुपों में शेयर किया जा रहा है, साथ ही शराब पीने और डांस करने के लिए गुरमेहर कौर की आलोचना भी की जा रही है। 
खबरिया चैनल 'एबीपी न्यूज' ने यू-ट्यूब के इस वीडियो के वाइरल सच को जानने की कोशिश की तो पता चला कि यह वीडियो संभवत: दुबई का है। चैनल ने जब वीडियो की सचाई जानने के लिए गुरमेहर से बात की तो उन्होंने कैमरे के सामने तो कुछ नहीं कहा लेकिन अपनी बात रखते हुए वे बोलीं, मैं कैमरे के सामने नहीं आना चाहती...जो लोग मुझे इस लड़की के रूप में देख रहे हैं, वे पहले अपनी आंखों और दिमाग की जांच कर लें। मैं वीडियो में नहीं हूं..मैं फिर कहती हूं कि यह मेरा वीडियो नहीं है...

फेसबुक फोटो : खुद ही पहचानिए...इनमें कौन है गुरमेहर? 
यह भी दावा किया जा रहा है कि 7 महीने पुराने यू-ट्यूब के इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। असल में एक ही कोण से देखने पर गुरमेहर का चेहरा भी वीडियो में दिख रही लड़की से मिलता-जुलता दिखता है लेकिन दोनों की नाक में और गाल की हडि्डयों में काफी अंतर है। चेहरों की तुलना करने वाली ऑनलाइन एप्लीकेशन के मुताबिक, दोनों चेहरों में बीस फीसदी तक की समानता दिख रही है। 
 
4 मिनट के इस वीडियो में कार का स्टीयरिंग व्हील बाईं ओर है और दुबई की एक कंपनी की पानी की बोतल भी दिखाई दे रही है। हालांकि जिस कंपनी की यह बोतल है, वह कई पेय पदार्थ भी बनाती है लेकिन वीडियो में ऐसा लग रहा है कि बोतल में शराब है। सनद रहे कि संयुक्त अरब अमीरात में शराब पीकर कार चलाना बड़ा जुर्म माना जाता है और इसके साबित होने पर कोड़े मारने की सजा भी झेलनी पड़ती है। 
सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ, तब कार में झूम रही लड़की को देखकर सीधे-सीधे तीर गुरमेहर पर ही चलना शुरू हो गए और लोग तीखी प्रतिक्रिया देने लगे। हालांकि खुद गुरमेहर इससे इनकार कर चुकी हैं कि कार में डांस कर रही लड़की मैं नहीं हूं, इसके बावजूद यह वीडियो धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। वैसे यू-ट्यूब ने कहीं नहीं लिखा है कि यह वीडियो गुरमेहर का है, इसके बाद भी इसे देखने वाले पीछे नहीं हट रहे हैं...
ये भी पढ़ें
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव : छठे चरण में हुआ 57 प्रतिशत मतदान