• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Government withdraws appeal to celebrate Cow Hug Day
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023 (17:58 IST)

सरकार ने वापस ली Cow Hug Day मनाने की अपील, उद्धव ठाकरे ने उड़ाया था मजाक

सरकार ने वापस ली Cow Hug Day मनाने की अपील, उद्धव ठाकरे ने उड़ाया था मजाक - Government withdraws appeal to celebrate Cow Hug Day
नई दिल्‍ली। सरकार ने 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे (Valentine's Day) को काउ हग डे (Cow Hug Day) के रूप में मनाने की अपनी अपील आज वापस ले ली। पशु कल्याण बोर्ड (AWBI) ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। वेलेंटाइन डे को 'काउ हग डे' के तौर पर मनाने का शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने मखौल उड़ाया था।

खबरों के अनुसार, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने 14 फरवरी को काउ हग डे (Cow Hug Day) मनाने की अपील शुक्रवार को वापस ले ली। बोर्ड द्वारा काउ हग डे मनाने की अपील के बाद इस फैसले के पक्ष और विपक्ष में कई प्रकार के तर्क पक्ष और विपक्ष में चल रहे थे।

इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर सैकड़ों मीम्स और जोक्स बने थे। हालांकि गाय को गले लगाने के फायदे भी हैं। पशु कल्याण बोर्ड ने उदाहरण दिया था कि गाय को गले लगाने से भावनात्मक समृद्धि आएगी और व्यक्तिगत और सामूहिक खुशी बढ़ेगी।

बोर्ड के सचिव एस के दत्ता ने एक बयान में कहा, सक्षम प्राधिकारी और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देश के अनुसार, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा 14 फरवरी, 2023 को काउ हग डे मनाने की अपील वापस ली जाती है। हालांकि इस फैसले का ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने समर्थन किया है।

14 फरवरी वेलेंटाइन डे को 'काउ हग डे' के तौर पर मनाने का शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने मखौल उड़ाया था। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी प्रधानमंत्री के लिए 'पवित्र गाय' हैं।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Adani Group vs Hindenburg : हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक ने कहा- नहीं लगा कभी प्रतिबंध, न ही कोई जांच चल रही