गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. gadkari says, we will run government, not officers
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अगस्त 2022 (11:26 IST)

गडकरी का बड़ा बयान, सरकार हमारे हिसाब से चलेगी, अफसर कहेंगे यस सर

गडकरी का बड़ा बयान, सरकार हमारे हिसाब से चलेगी, अफसर कहेंगे यस सर - gadkari says, we will run government, not officers
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नागपुर में कहा कि सरकार आपके (ब्यूरोक्रेट्स) मुताबिक काम नहीं करेगी, आप मंत्रियों के हिसाब से काम करेंगे।
 
गडकरी ने कहा कि मैं हमेशा अफसरों से कहता हूं कि सरकार आपके कहने के मुताबिक काम नहीं करेगी, आपको सिर्फ 'जी सर' कहना है। आपको वही लागू करना है, जो हम (मंत्री) कह रहे हैं। सरकार हमारे मुताबिक चलेगी।
 
उन्होंने कहा कि बापू कहते थे कि गरीबों की भलाई करने में कोई कानून आड़े नहीं आ सकता। मैं जानता हूं कि गरीबों की भलाई के लिए काम करने में कोई कानून आड़े नहीं आएगा। लेकिन अगर ऐसा कोई कानून आड़े आता है तो उसे तोड़ने में 10 बार भी हिचकना नहीं चाहिए।
 
ये भी पढ़ें
Corona India Update: देश में कोरोना संक्रमण के 16,047 नए मामले आए सामने, 54 और लोगों की मौत