• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Former President Pranab Mukherjee on ventilator, condition still stable
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (15:22 IST)

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर पर, हालत अब भी स्थिर

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर पर, हालत अब भी स्थिर - Former President Pranab Mukherjee on ventilator, condition still stable
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब भी गहरे कोमा में और जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं। सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उनके फेफड़ों में संक्रमण और गुर्दों की समस्या का इलाज जारी है।

मुखर्जी (84) का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि वे हेमोडायनामिक रूप से स्थिर हैं। इस अवस्था में रक्त परिसंचरण मापदंड- रक्तचाप, हृदय और नाड़ी की गति, स्थिर और सामान्य होते हैं।

पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई थी। बाद में उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया था।

अस्पताल ने एक बयान में कहा, प्रणब मुखर्जी अब भी गहरे कोमा में और जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं। उनके फेफड़ों में संक्रमण और गुर्दों की समस्या का इलाज जारी है। वे 'हेमोडायनामिक्ली' स्थिर हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates: UP में 5,463 नए मामले, मृतक संख्‍या 3000 के पार