• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Fire in 4 coaches of Durg Express
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 नवंबर 2021 (18:02 IST)

मुरैना में उधमपुर से दुर्ग जा रही ट्रेन की 4 बोगियों में लगी आग

मुरैना में उधमपुर से दुर्ग जा रही ट्रेन की 4 बोगियों में लगी आग - Fire in 4 coaches of Durg Express
मुरैना (मप्र)। मुरैना और धौलपुर रेलवे स्टेशनों के बीच हेतमपुर (मुरैना) रेलवे स्टेशन के पास उधमपुर एक्सप्रेस (रेलगाड़ी) की दो बोगियों में शुक्रवार को आग लग गई।
 
मध्यप्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 4 बोगियों में आग लगी है। आग लगने से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई।
 
सरायछोला पुलिस थाना प्रभारी ऋषिकेश शर्मा ने बताया कि उधमपुर एक्सप्रेस की दो बोगी में आग लगी है। ये दुर्घटना मुरैना और धौलपुर के बीच हेतमपुर (मुरैना) स्टेशन के पास हुई है। उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त यह ट्रेन उधमपुर से दुर्ग जा रही थी।
 
शर्मा ने बताया कि जिले के सरायछोला थाना इलाके की हेतमपुर स्टेशन के पास की आग लगने की यह घटना हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी हैं।