गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Morena arrested for main poisoning case
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 जनवरी 2021 (10:09 IST)

मुरैना जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी मुकेश किरार चेन्नई से गिरफ्तार

मुरैना जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी मुकेश किरार चेन्नई से गिरफ्तार - Morena arrested for main poisoning case
भोपाल/ मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के 2 गांवों में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मुकेश किरार को रविवार को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा प्रशासन ने इस आरोपी के मुरैना जिले के छेरा गांव स्थित घर को भी रविवार को जमींदोज कर दिया।
मध्यप्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने बताया कि मुख्य आरोपी मुकेश किरार को रविवार को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह इस घटना के बाद से फरार था। वहीं दूसरी ओर जौरा के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट नीरज शर्मा ने कहा कि किरार के छेरा गांव स्थित घर को गिरा दिया गया है। यह कार्रवाई मामले में नोटिस का जवाब नहीं देने पर की गई है।
 
इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी इस शराब कांड में मरे लोगों के परिजनों को मिलने रविवार को उनके घरों में गए। तोमर मुरैना लोकसभा सीट से सांसद हैं। गौरतलब है कि मुरैना जिले के 2 गांवों मानपुर और पहावाली में सोमवार रात को कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। (भाषा)