शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravi Shastri revealed team India plans after boozing
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (18:22 IST)

शराब पीकर रवि शास्त्री ने खोल दिए टीम इंडिया के राज

शराब पीकर रवि शास्त्री ने खोल दिए टीम इंडिया के राज - Ravi Shastri revealed team India plans after boozing
ईशांत शर्मा चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नहीं जा पा रहे हैं। दांए हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा बायीं पसली में चोट के कारण आईपीएल 2020 की शुरुआत में ही से बाहर हो गए थे। ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस के जेहन में यह सवाल आ रहा है कि अंतिम ग्यारह में तीसरा पेसर कौन होगा। 
 
फिलहाल कप्तान और कोच के सामने 3 विकल्प हैं, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और उमेश यादव। ज्यादातर संभावना यही है कि कम से कम पहले टेस्ट में मौका उमेश यादव को मिलने वाला है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर गेंदबाजी करने का उनके पास खासा अनुभव है। 
 
हालांकि यह बात सामने आई है कि पीते पीते ही भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के सामने तीसरे पेसर का नाम उगल दिया है। पीटीआई को दिए एक बयान में चैपल ने कहा है कि वह कोच शास्त्री के साथ पी रहे थे और तभी उनको यह समाचार मिला। 
 
एक इंटरैक्टिव सैशन के दौरान चैपल ने कहा कि मुझे कोच शास्त्री ने बताया है कि तीसरे पेसर के तौर पर उमेश यादव का चयन पक्का है। 
 
चैपल ने यह भी माना कि भारत के लिए अच्छी बात यह है कि दौरे की शुरुआत ही दिन, रात्रि के मैच यानि कि पिंक बॉल टेस्ट से हो रही है, क्योंकि भारत के पास दो बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी हैं। यदि पहले बल्लेबाजी करने पर भारत 300 रन बना देता है तो जीत सुनिश्चित है।( वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
पिंक बॉल अभ्यास मैच: सैनी- शमी का कहर, ऑस्ट्रेलिया ए 108 पर ढेर