गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Enraged Maratha movement, Internet shut down in Beed, Section 144 also imposed
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 (13:15 IST)

आगबबूला हुआ मराठा आंदोलन, बीड में इंटरनेट बंद, धारा 144 भी लागू

आगबबूला हुआ मराठा आंदोलन, बीड में इंटरनेट बंद, धारा 144 भी लागू - Enraged Maratha movement, Internet shut down in Beed, Section 144 also imposed
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन अब आगबबूला हो गया है। कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं हैं। व्‍यापक स्‍तर पर हो रहे प्रदर्शन को देखकर बीड में इंटरनेट बंद कर दिया गया और धारा 144 लागू कर दी गई।

वहीं दूसरी तरफ आंदोलन को लेकर सरकार में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। सोमवार को NCP विधायक प्रकाश सोलंके के घर को आंदोलन समर्थकों ने आग के हवाले कर दिया था। बीड में शरद पवार गुट के दफ़्तर में भी आग लगा दी गई। बोर्ड नगर परिषद के दफ़्तर में भी तोड़फोड़ और आगज़नी की गई है। इसके बाद बीड में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है।

आज महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक : छत्रपति संभाजी नगर में भी BJP विधायक के दफ़्तर में तोड़फोड़ की गई है। देर रात सोलापुर और पंढरपुर में भी आंदोलन समर्थकों ने राज्य परिवहन निगम की बस में आग लगा दी। इधर सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाक़ात की है।
दोनों के बीच मराठा आरक्षण को लेकर बात हुई है। आज महाराष्ट्र कैबिनेट की एक बैठक भी होने वाली है जिसमें जस्टिस संदीप शिंदे कमेटी की रिपोर्ट को सरकार स्वीकार कर सकती है।

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात : बीड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नंदकुमार ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। उन्होंने कहा, ‘दंगा करने और जान खतरे में डालने के मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक 49 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है, रात में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली और हालात नियंत्रण में है' अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
Edited By : Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Kerala Blast: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ FIR, भाजपा भड़की