शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Encounter in Kashmir's Shopian, 3 Lashkar e Taiba terrorists killed
Last Modified: बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (20:01 IST)

कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी ढेर

कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी ढेर - Encounter in Kashmir's Shopian, 3 Lashkar e Taiba terrorists killed
जम्मू। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के चक चोलान इलाके में 12 घंटे तक चली मुठभेड़ में टीआरएफ के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है। फिलहाल समाचार भिजवाए जाने तक सेना और अन्य सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के खत्म होने की घोषणा नहीं की थी।

स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों को क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी का पता चला था। इसके उपरांत क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। इसी दौरान आतंकियों का सुरक्षाबलों से सामना हो गया। सबसे पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए चेतावनी दी। आतंकियों ने इस चेतावनी को अनसुना कर फायरिंग शुरू कर दी।

शुरूआती सूचनाओं के आधार पर बताया जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा अर्थात टीआरएफ आतंकी संगठन से जुड़े इन आतंकियों को घेर लिया गया था और फिर उन्हें 12 घंटे की मेहनत के बाद ढेर कर दिया गया। आसपास रहने वाले लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से मुठभेड़ स्थल से दूर रहने के लिए कहा गया था।

याद रहे इससे पहले कश्मीर के शोपियां जिले में गत 2 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन टीआरएफ के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। इसमें टीआरएफ का जिला कमांडर आदिल अहमद वानी भी शामिल था। यहां यह बता दें कि आदिल वही आतंकी था जिसने टारगेट किलिंग के तहत गत अक्टूबर महीने में पुलवामा में बाहरी श्रमिक साकिर अहमद वानी निवासी सहारनपुर, उत्तरप्रदेश की हत्या की थी।

जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह का कहना है कि कश्मीर में गिनती के बचे हुए आतंकियों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा। कश्मीर में पाकिस्तान के इशारे पर गिनती के आतंकी कश्मीर में शांति का माहौल खराब करने में जुटे हैं। कश्मीर में मुस्तैद पुलिस के जवान और अन्य सुरक्षा एजेंसियां दुश्मन देश की इस नापाक साजिश को कामयाब नहीं होने देंगी।
ये भी पढ़ें
CDS बिपिन रावत के निधन से पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर