• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Domestic flights will operate at full capacity from October 18
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 (17:14 IST)

घटते कोरोना का असर, 18 अक्टूबर से घरेलू उड़ानें पूरी क्षमता से होंगी संचालित

domestic flight
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते उड़ानों पर लगाई गई रोक के बाद अब 18 अक्टूबर से घरेलू उड़ानें 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगी। उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना संक्रमण का दैनिक आंकड़ा अब 20 हजार से भी नीचे आ गया है। साथ ही रोज इन आंकड़ों में गिरावट आ रही है। 
 
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 18 अक्टूबर से घरेलू उड़ानों को 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दे दी है। मंत्रालय ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। अभी तक घरेलू उड़ानें 85 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित हो रही थीं। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले साल कोरोना लॉकडाउन में उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध के बाद 25 मई 2020 को सरकार ने 33 फीसदी क्षमता के साथ उड़ाने भरने की मंजूरी दी थी। दिसंबर 2020 में इसे बढ़ाकर 80 प्रतिशत कर दिया गया था। 
ये भी पढ़ें
#AlbumCover नाम के ट्रेंड ने मचाई धूम, नेटि‍जन्‍स हुए दीवाने, शेयर कर रहे तस्‍वीर, क्‍या है वजह