रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Digvijay Singh and Jyotiraditya Scindia rahul gandhi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 नवंबर 2018 (13:35 IST)

टिकट को लेकर राहुल गांधी के सामने भिड़ गए दिग्विजय-सिंधिया

Madhya Pradesh assembly elections
नई दिल्ली। एक तरफ कांग्रेस मध्यप्रेदश में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने की पुरजोर कोशिश कर रही है, वहीं पार्टी के दिग्गज नेता अपने-अपने समर्थकों को टिकट दिलाने की जुगत में आपस में ही भिड़ गए। 
 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मध्यप्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित बैठक में राहुल गांधी की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजयसिंह आमने-सामने हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। 
 
पार्टी ने इस विवाद को सुलझाने के लिए अशोक गहलोत, वीरप्पा मोइली और अहमद पटेल की तीन सदस्यीय समिति बनाई गई।  माना जा रहा है कि दोनों ही दिग्गज नेता अपने समर्थकों को ज्यादा से ज्यादा टिकट दिलवाना चाहते हैं। इसी के चलते दोनों के बीच तीखी बहस हुई। 
 
उल्लेखनीय है कि आज शाम 4 बजे के आसपास कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने वाली है। बताया जा रहा है कि यदि इन दोनों नेताओं को बीच सुलह नहीं हुई तो सूची अटक भी सकती है।
ये भी पढ़ें
स्कूटर्स पर दिवाली पर धमाकेदार ऑफर्स, बंपर छूट के साथ मिल रहा है कैशबैक, जानिए ऑफर्स