मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Agriculture Minister Gaurishankar Bisen modi government Contracts 100 Crore
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : बुधवार, 31 अक्टूबर 2018 (12:23 IST)

मोदी सरकार में 100 करोड़ में मंत्री पद का ठेका!, कृषिमंत्री गौरीशंकर बिसेन का वीडियो वायरल

मोदी सरकार में 100 करोड़ में मंत्री पद का ठेका!, कृषिमंत्री गौरीशंकर बिसेन का वीडियो वायरल - Agriculture Minister Gaurishankar Bisen modi government Contracts 100 Crore
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन फिर विवादों में हैं। बिसेन का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें गौरीशंकर बिसेन मोदी सरकार में मंत्री बनने का रास्ता बता रहे हैं। इसके साथ ही वायरल वीडियो में मंत्री बिसेन साड़ी बांटकर किस तरह वोट हासिल किए जाते हैं, इसकी रणनीति भी साथियों को बताते नजर आ रहे हैं।

 
 
वायरल वीडियो में गौरीशंकर बिसेन 100 करोड़ देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ठेका लेकर केंद्र सरकार में स्वतंत्र प्रभार कृषि राज्यमंत्री या वनमंत्री बनने की बात कह रहे हैं। वायरल वीडियो में मंत्री कह रहे हैं कि 'मैं मुख्यमंत्री तो बन नहीं सकता, शिवराज नहीं हटता और न हम हटाना चाहते हैं।

छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लडूंगा, कमलनाथ को हराकर भारत सरकार की कैबिनेट में मंत्री बनूंगा। पहले ठेका होगा तो मैं नरेन्द्र मोदी से कर लूंगा। 100 करोड़ में ठेका दूंगा। कृषि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पद चाहिए।'
 
इसके साथ ही वायरल वीडियो में मंत्रीजी चुनाव जीतने की रणनीति बताते हुए कहते हैं कि चुनाव में सूरत से प्रिंटिंग कराकर 30 लाख रुपए में 10 हजार साड़ियां मंगवा व बांटकर वोट हासिल कर लेंगे, वहीं वायरल वीडियो में गौरीशंकर बिसेन कपड़ा मंत्री स्मृति को अपनी बहन बताते हुए उनके हाथ से साड़ी बंटवाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं।
 
वायरल वीडियो में मंत्रीजी विकास कार्यों में पैसों की बात कहते हुए भी नजर आ रहे हैं, वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मंत्री की शिकायत कर पैसों के बल पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है, वहीं गौरीशंकर बिसेन ने इसे विरोधियों की साजिश करार दिया है।