अब राहुल गांधी बने देवी भक्त, दतिया के पीतांबरा पीठ में माथा टेका
दतिया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले शिवभक्त फिर रामभक्त और अब नवरात्रि के मौके पर देवी भक्त बन गए हैं। मध्यप्रदेश के चुनावी दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने सोमवार को दतिया स्थित पीतांबरा पीठ में माथा टेका।
जानकारी के मुताबिक राहुल ने माताजी के दर्शन के साथ पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस अवसर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश के प्रभारी दीपक बाबरिया, मीडिया विभाग की प्रमुख शोभा ओझा समेत अन्य कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे। इस इलाके में 28 विधानसभा सीटें आती हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, राजीव गांधी, राष्ट्रपति रामनाथ समेत विभिन्न दलों के दिग्गज नेता यहां माता के दरबार में माथा टेक चुके हैं।