• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. agricultural law
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (11:53 IST)

कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन, बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते बंद किए

agriculturallaw
नई दिल्ली। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले कोई 9 माह से किसानों का आंदोलन जारी है और अन्नदाता इन कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज किसानों के प्रदर्शन को देखते झाड़ोदा कलां बॉर्डर के दोनों रास्ते बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिए हैं।

 
इसके मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि कोई भी इस मार्ग का प्रयोग न करें। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी है गुरुद्वारा रकाबगंज रोड, आरएमएल हॉस्पिटल, जीपीओ, अशोका रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग पर ट्रैफिक किसान आंदोलन की वजह से जाम रहेगा। कृपया इन मार्गों के प्रयोग से बचें।(चित्र सौजन्य : सुखबीर बादल ट्विटर अकाउंट)
ये भी पढ़ें
चारधाम यात्रा 18 सितंबर से संचालित करने का निर्णय लिया उत्तराखंड सरकार ने