• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. punjab cm capt amarinder singh asks farmers to mount pressure on centre
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (20:53 IST)

पंजाब के सीएम कैप्टन सिंह ने कहा- केन्द्र पर दबाव बनाएं किसान ताकि रद्द हों कृषि कानून

पंजाब के सीएम कैप्टन सिंह ने कहा- केन्द्र पर दबाव बनाएं किसान ताकि रद्द हों कृषि कानून - punjab cm capt amarinder singh asks farmers to mount pressure on centre
होशियारपुर। पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को यहां एक सभा में किसानों से कहा कि वे कृषि कानून को लेकर दबाव बनाना जारी रखें ताकि केन्द्र सरकार को ये सभी कानून रद्द करने पड़ें। 
 
अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं पंजाब के किसानों को बताना चाहता हूं यहां चल रहा उनका विरोध प्रदर्शन राज्य के हित में नहीं है क्योंकि ये आपकी अपनी जमीन है। अत: आपको विरोध प्रदर्शन करने के बजाय केन्द्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए ताकि कृषि कानून निरस्त हो सकें। 
 
किसानों की मांगों पर काम करें सीएम : इससे पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर किसानों की मांगों पर काम करने की मांग की, जिनमें आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज 'अनुचित' प्राथमिकी को रद्द करने की मांग शामिल है। सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस हर स्तर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के साथ खड़ी है।
 
उन्होंने राज्य सरकार से कहा कि हमें और अधिक करना चाहिए और पंजाब में तीन काले कानूनों को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देना चाहिए। सिद्धू ने 32 कृषि निकायों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दो दिन बाद मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। प्रतिनिधियों ने मुलाकात के दौरान अपनी मांगों को उठाया था। सिद्धू ने कहा कि आपसे अनुरोध है कि आप 32 किसान यूनियनों द्वारा बुलाई गई बैठक में उठाई गईं मांगों पर ध्यान दें और आवश्यक कार्रवाई करें।
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान को 2 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद, UN की घोषणा