मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi violence : bjp mp gautam gambhir says it is kapil mishra or anyone else provokers be punished
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (15:37 IST)

#DelhiViolence : कपिल मिश्रा पर भड़के भाजपा सांसद गौतम गंभीर

#DelhiViolence : कपिल मिश्रा पर भड़के भाजपा सांसद गौतम गंभीर - Delhi violence :  bjp mp gautam gambhir says it is kapil mishra or anyone else provokers be punished
नई दिल्ली। दिल्ली में भड़की हिंसा के बीच मंगलवार को भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि उकसाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सोमवार को भड़की हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। इसके साथ ही डीसीपी अमित शर्मा समेत कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
 
गंभीर ने कहा कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, जो कि सीएए के समर्थन में धरना देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जब यूनिफॉर्म वालों पर भी हमले हो रहे हैं तो आमजन कहां सुरक्षित हैं। सोचिए, घायल डीसीपी के परिजनों की क्या हालत होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हालात अभी भी बेहद संवेदनशील हैं। 
 
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने गौतम गंभीर के कपिल मिश्रा कार्रवाई करने संबंधी बयान की सराहना की है। उन्होंने कहा कि गंभीर ने सच्ची खिलाड़ी भावना का परिचय दिया है। 
ये भी पढ़ें
क्या डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले ताजमहल को नहलाया गया...जानिए सच...