गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Death toll rises to 7, Amit Shah calls meet with CM Kejriwal, LG
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (15:38 IST)

दिल्ली हिंसा में 7 लोगों की मौत, शाह ने बुलाई राज्यपाल, मुख्यमंत्री और रा‍जनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

दिल्ली हिंसा में 7 लोगों की मौत, शाह ने बुलाई राज्यपाल, मुख्यमंत्री और रा‍जनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक - Death toll rises to 7, Amit Shah calls meet with CM Kejriwal, LG
नई दिल्ली। सोमवार शाम दिल्ली के कुछ इलाकों में सीएए प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार सुबह भी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में कुछ जगह पत्थरबाजी की खबरें सामने आई थीं।
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हालात का जायजा लेने के लिए आज मंगलवार को एक बैठक बुलाई। बैठक में उप राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है।
 
पीटीआई की खबर के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर हुई हिंसा में करीब 7 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हुए हो गए थे।
 
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह ने दिल्ली के हालात पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई है। इससे पहले शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार रात को भी एक बैठक की थी।
केजरीवाल ने की शांति की अपील : अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वे दिल्ली के कुछ हिस्सों के हालात को लेकर बेहद चिंतित हैं और इस संबंध में उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाकों के सभी दलों के विधायकों के साथ आपात बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सभी से हिंसा छोड़ने की अपील भी की।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली के कुछ हिस्सों के हालात को लेकर चिंतित हूं। हम सब को एकसाथ आकर शांति बहाल करने के प्रयास करने चाहिए। सभी से हिंसा छोड़ने की अपील करता हूं।
 
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हिंसा प्रभावित इलाकों के सभी दलों के विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा।