रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. delhi metro monkey video goes viral
Written By
Last Updated : रविवार, 20 जून 2021 (13:37 IST)

यात्रियों संग बंदर ने भी किया दिल्ली मेट्रो में सफर, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो

Delhi Metro
दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन 'दिल्ली मेट्रो' से जुड़ी एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है। यह बात हम सभी जानते हैं कि रोजाना दिल्ली मेट्रो से हजारों लोग यात्रा करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी मेट्रो से एक बंदर को सफर करते देखा है। जी हां, हाल ही में आनंद विहार-द्वारका रुट पर एक बंदर को मेट्रो से सफर करते देखा गया, जिसका एक वीडियो भी बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो सामने आया। जिसमें दिल्ली मेट्रो ट्रेन के एक डिब्बे में बंदर को घूमते देखा जा सकता है। वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा कि बंदर पहले घूमता है और अंत में एक यात्री के बगल में जाकर बैठ जाता है।

 
बंदर कभी शीशे के अंदर से झांकता है तो कभी इधर-उधर भागता है। हालांकि दिल्ली मेट्रो से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अभी कंफर्म नहीं हो पाया है कि वीडियो कब का है। वहीं मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो प्रबंधन इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि चलती ट्रेन के अंदर आखिर बंदर कैसे आया। इसके लिए सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है।
 
इंटरनेट मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला ब्लूलाइन रुट पर चलने वाली ट्रेन के अंदर का है।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में 29 जून तक बढ़ाया 'कोरोना कर्फ्यू', 1 जुलाई से स्थानीय लोगों के लिए खुलेगी चारधाम यात्रा