शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Death of 2 cubs of Cheetah Nirwa in Kuno National Park
Last Modified: श्योपुर , बुधवार, 27 नवंबर 2024 (23:52 IST)

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत - Death of 2 cubs of Cheetah Nirwa in Kuno National Park
Kuno National Park News : मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कूनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) में बुधवार को अफ्रीकी मादा चीता नीरवा के 2 शावक मृत पाए गए और उनके क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए। वन विभाग के अधिकारी ने कहा, मृत शावकों के नमूने एकत्र किए गए हैं और जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रयोगशाला की रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनकी मौत का सही कारण पता चलेगा।
 
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि चीतों की आवाजाही पर नजर रखने वाले वन विभाग के कर्मचारियों की एक टीम को रेडियो टेलीमेट्री के जरिए संकेत मिले कि नीरवा अपने मांद से दूर है, जिसके बाद वे पशु चिकित्सकों के साथ निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे और अंदर दो शावकों के क्षत-विक्षत शव मिले।
अधिकारी ने कहा, बाड़े के अंदर सभी संभावित स्थानों का निरीक्षण करने के बाद वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि किसी और चीता शावक की मौजूदगी के बारे में कोई सबूत नहीं मिला। सोमवार को इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही कि नीरवा ने कितने शावकों को जन्म दिया।
 
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहले सोशल मीडिया पर बताया था कि नीरवा ने चार शावकों को जन्म दिया है, लेकिन बाद में उन्होंने पोस्ट हटा दिया और कहा कि वन विभाग जल्द ही नवजात शिशुओं की सही संख्या की पुष्टि करेगा। अधिकारी ने कहा कि नीरवा पूरी तरह से स्वस्थ है।
वन विभाग के अधिकारी ने कहा, मृत शावकों के नमूने एकत्र किए गए हैं और जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रयोगशाला की रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनकी मौत का सही कारण पता चलेगा। उन्होंने कहा कि अन्य सभी वयस्क चीते और 12 शावक स्वस्थ हैं।(भाषा) Edited By : Chetan Gour श्योपुर
ये भी पढ़ें
अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई