मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. cyber attack on supreme court website
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 19 अप्रैल 2018 (14:27 IST)

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट साइबर हमले की चपेट में

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट साइबर हमले की चपेट में - cyber attack on supreme court website
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश बी एच लोया मौत मामले में गुरुवार को उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के चंद मिनटों के भीतर ही शीर्ष अदालत की आधिकारिक वेबसाइट हैक हो गई।
 
वेबसाइट 'सुप्रीमकोर्टऑफइंडिया डॉट एनआईसी डॉट इन' और एससीआई डॉट जीओवी डॉट इन' पर क्लिक करने के बाद अंग्रेजी में सबसे ऊपर लिखा आता है 'हैकेडो पोर हाईटेक ब्राजील हैकटीम।' इसके अलावा होमपेज पर अंग्रेजी के कुछ वर्णों को मिलाकर बनाई गई 'पत्ती' की आकृति नजर आ रही है।
 
इस बारे में उच्चतम न्यायालय के प्रवक्ता से संपर्क नहीं हो सका लेकिन सूत्रों के अनुसार ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि ब्राजील की हैकर टीम ने इस साइट को हैक किया है।
 
पिछले दिनों रक्षा मंत्रालय की वेब साइट हैक होने की खबर आई थी। उस वक्त यह दावा किया गया था कि चीनी हैकरों ने रक्षा मंत्रालय की साइट हैक की है। बाद में कई अन्य मंत्रालयों की वेबसाइट भी डाउन हो गई थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
लोया पर आए फैसले से और सवाल उठेंगे : कांग्रेस