रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CUET-UG to be held in 63 subjects, students will be allowed to appear in any subject from 2025: UGC chief
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (17:05 IST)

CUET-UG 2025 परीक्षा में बड़े बदलाव, किसी भी विषय में दे सकेंगे एक्जाम, 37 की बजाय 67 सब्जेक्ट में होगी आयोजित

CUET UG
CUET-UG exam 2025 : सीयूईटी-यूजी 2025 (CUET-UG exam 2025) में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। यूजीसी प्रमुख जगदीश कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को किसी भी विषय में सीयूईटी-यूजी परीक्षा देने दी जाएगी, भले ही उन्होंने 12वीं की पढ़ाई किसी भी विषय में की हो।

उन्होंने कहा कि अगले साल से 37 की बजाय 67 सब्जेक्ट में आयोजित होगी परीक्षा। यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा कि सभी सीयूईटी-यूजी परीक्षाओं के लिए 60 मिनट की समान अवधि होगी, विकल्प वाले प्रश्न हटाए जाएंगे। जगदीश कुमार ने कहा कि अगले साल से सीयूईटी-यूजी परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित होगी।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, सदन नहीं चलने दे रही सरकार