• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India will continue to grow strongly in 2025
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (17:05 IST)

S&P का अनुमान : भारत 2025 में भी मजबूत वृद्धि जारी रखेगा, ब्याज दरों में होगी मामूली कटौती

S&P का अनुमान : भारत 2025 में भी मजबूत वृद्धि जारी रखेगा, ब्याज दरों में होगी मामूली कटौती - India will continue to grow strongly in 2025
Indian economy: भारतीय अर्थव्यवस्था 2025 में मजबूत वृद्धि के लिए तैयार है और मुद्रास्फीति का दबाव कम होने पर आरबीआई मौद्रिक नीति में मामूली ढील दे सकता है। साख निर्धारण करने वाली एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने 2025 के लिए भारत के अपने परिदृश्य में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के वृद्धि दर अनुमान को 6.8 प्रतिशत और 2025-26 के लिए 6.9 प्रतिशत पर कायम रखा है।
 
भारतीय अर्थव्यवस्था 2025 में मजबूत वृद्धि के लिए तैयार : एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के अर्थशास्त्री विश्रुत राणा ने कहा कि मजबूत शहरी खपत, सेवा क्षेत्र में स्थिर वृद्धि तथा बुनियादी ढांचे में जारी निवेश के दम पर भारतीय अर्थव्यवस्था 2025 में मजबूत वृद्धि के लिए तैयार है। राणा ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि मुद्रास्फीति संबंधी दबाव कम होने पर केंद्रीय बैंक 2025 के दौरान मौद्रिक नीति में मामूली ढील देगा।
 
आरबीआई ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा था : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले सप्ताह मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा था, हालांकि नकदी बढ़ाने के लिए नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में 0.50 प्रतिशत की कटौती की थी। भारत की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2023-24 में 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
CUET-UG 2025 परीक्षा में बड़े बदलाव, किसी भी विषय में दे सकेंगे एक्जाम, 37 की बजाय 67 सब्जेक्ट में होगी आयोजित