शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Court will pronounce verdict on P. Chidambaram's bail today
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 सितम्बर 2019 (11:32 IST)

INX मीडिया केस : पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की जमानत पर अदालत आज सुनाएगी फैसला

INX मीडिया केस : पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की जमानत पर अदालत आज सुनाएगी फैसला - Court will pronounce verdict on P. Chidambaram's bail today
नई दिल्ली। INX मीडिया केस में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की सीबीआई हिरासत आज खत्म हो रही है। पी. चिदंबरम के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है। आज फैसला होगा कि चिदंबरम की हिरासत बढ़ेगी या उन्हें आजादी मिलेगी। सीबीआई की विशेष कोर्ट इस पर विशेष फैसला सुनाएगी। इससे पूर्व सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जबरदस्त जिरह हुई थी। कपिल सिब्बल ने कहा था कि कोर्ट अगर चाहे तो उन्हें हाउस अरेस्ट में भेज सकती है।

सीबीआई ने सोमवार को हिरासत की अवधि समाप्त होने पर सोमवार को उन्‍हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। हिरासत के खिलाफ चिदंबरम के वकील ने अर्जी दी थी, लेकिन सीबीआई ने विरोध किया था। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि कानून की नजर में हर एक व्यक्ति बराबर है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में जो भी फैसला किया, उसके बारे में सीबीआई को जवाब देने के लिए समय चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो जांच एजेंसी के लिए उचित नहीं होगा।
गिरफ्तारी से 5 सितंबर तक राहत : चिदंबरम को ईडी मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए 5 सितंबर तक राहत मिली हुई है। उनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट के सामने दलील रखी थी कि जब तक रिमांड पर अंतिम सुनवाई नहीं हो जाती है उन्हें जेल नहीं भेजा जाए। इसके लिए उन्होंने हाउस अरेस्ट के विकल्प को सामने रखा था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम की इस दलील को खारिज कर दिया था।
एयरसेल मैक्सिस डील केस में हिरासत में लेने की मांग : सीबीआई और ईडी ने एक अन्य अदालत से एयरसेल-मैक्सिस घोटाले से संबंधित मामलों में पी. चिदंबरम और कार्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की मांग की है। जांच एजेंसी ने इन दोनों पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया है। इस मामले पर अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया है।