शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona's new strain in Britain, no need to fear-Dr. Harshvardhan
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (14:25 IST)

ब्रिटेन में Corona का नया स्ट्रेन, हर्षवर्धन ने कहा- डरने की जरूरत नहीं

ब्रिटेन में Corona का नया स्ट्रेन, हर्षवर्धन ने कहा- डरने की जरूरत नहीं - Corona's new strain in Britain, no need to fear-Dr. Harshvardhan
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ब्रिटेन में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए प्रकार (स्ट्रेन) के संक्रमण को लेकर चिंताओं के बीच सोमवार को कहा कि सरकार सतर्क है और घबराने की आवश्यकता नहीं है।
 
हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार ने पिछले एक साल में हर वह काम किया है, जो कोविड-19 से निपटने के लिए महत्वपूर्ण था। उन्होंने कोरोना के नए स्वरूप के संक्रमण को लेकर चिंताओं और ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध की मांग के संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि ये काल्पनिक स्थितियां हैं, ये काल्पनिक बातें है, ये काल्पनिक चिंताएं हैं। अपने आप को इससे दूर रखें।
हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार हर चीज के बारे में पूरी तरह जागरूक है। यदि आप मुझसे पूछें, तो मैं कहूंगा कि इतना घबराने की कोई जरूरत नहीं है, जैसा कि इस संवाददाता सम्मेलन में देखा जा रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कोरोना के खतरे को देखते हुए यूके की फ्लाइट्‍स पर रोक लगाने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें
एक्सप्लेनर: ममता के 'बाहरी' दांव के जवाब में अमित शाह के काउंटर प्लान की इनसाइड स्टोरी