सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona : Health Minister harshwardhan says, be assured that India has enough medicines
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (19:50 IST)

Corona : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- निश्चिंत रहें भारत के पास पर्याप्त दवाएं

Corona virus
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा कि यदि चीन जैसी कोई अप्रिय घटना होती है तो भारत के पास दवाओं का पर्यप्त स्टॉक है। 
 
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मुझे जानकारी दी है यदि चीन जैसी कोई भी अप्रिय घटना होती है, तो उनके मंत्रालय ने पहले ही दवाओं और अन्य आवश्यक चीजों का स्टॉक कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि चीन कोरोना वायरस के कहर से हलाकान है। वहां इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।
 
दूसरी ओर जापान के योकोहामा में एक समुद्री जहाज पर सवार 2 भारतीयों के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की खबर है।