बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Suspected coronavirus patient on Spicejet flight from Bangkok to Delhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (19:51 IST)

बैंकॉक-दिल्ली की उड़ान में सवार था, Corona Virus के संदेह में अलग रखा

बैंकॉक-दिल्ली की उड़ान में सवार था, Corona Virus के संदेह में अलग रखा - Suspected coronavirus patient on Spicejet flight from Bangkok to Delhi
नई दिल्ली। स्पाइसजेट की बैंकॉक से दिल्ली आने वाली एक उड़ान में आने वाले एक यात्री को नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह में गुरूवार को अलग रखा गया है। एयरलाइन्स ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान उतरने के बाद विमानपत्तन स्वास्थ्य संगठन ने यात्री को अलग रखा।
 
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि बैंकॉक से दिल्ली के बीच चलने वाली स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी-88 में सवार एक यात्री पर 13 फरवरी, 2020 को कोरोना वायरस के संक्रमण का संदेह हुआ। वह सीट संख्या 31F पर बैठा था और उस कतार में इकलौता था। 
विमानपत्तन स्वास्थ्य संगठन (एपीएचओ) ने विमान दिल्ली में उतरने के बाद यात्री को अलग रखा है।
 
उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में इन दिनों कोरोना वायरस की दहशत दिखाई दे रही है। लगभग आधे चीन को अपनी चपेट में ले चुके इस खतरनाक वायरस ने हजारों लोगों को संक्रमण का शिकार बनाया है। इससे अब तक 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।