गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress seeks probe into alleged use of israeli firm in indian polls
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (20:24 IST)

भारत के चुनावों में इजराइली कंपनी का हुआ ‘इस्तेमाल,’ कांग्रेस ने की जांच की मांग

भारत के चुनावों में इजराइली कंपनी का हुआ ‘इस्तेमाल,’ कांग्रेस ने की जांच की मांग - congress seeks probe into alleged use of israeli firm in indian polls
नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि भारत के चुनावों में दखल देने के लिए एक इजरायली कंपनी के कथित इस्तेमाल के मामले की जांच कराई जाए और इस पर सरकार अपनी चुप्पी तोड़े। पार्टी प्रवक्ताओं पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फेंस से बातचीत में इजरायली इकाई ‘टीम जॉर्ज’ और भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ का जिक्र करते हुए दावा किया कि देश के मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए दुष्प्रचार और ‘फर्जी खबरें’ फैलाई जा रही हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भारत के नागरिकों के डाटा के साथ भी समझौता हो रहा है।
खेड़ा ने दावा किया कि भारत के लोकतंत्र को भारत की ही सत्ताधारी पार्टी द्वारा हाइजैक किया जा रहा है। देश के लोकतंत्र को प्रभावित करने के लिए इजरायल की एजेंसी की मदद ली जा रही है। ये हिंदुस्तान में बैठकर दूसरे देशों के साथ मिलकर भारत के लोकतंत्र के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। 
 
सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल किया कि इजरायली कंपनी 30 चुनावों में हेराफेरी करती है, इनमें भारत भी शामिल है, पर मोदी सरकार चुप है? पेगासस पर मोदी सरकार कुछ नहीं बोली? जो फर्जी खबरें फैलाई जाती हैं, उसमें भाजपा आईटी प्रकोष्ठ और उनके तथाकथित साझेदार का कितना हाथ है? उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जनक पलटा मगिलिगन ने मनाया अपना 75वां जन्मदिन, 75 पौधे लगाकर संरक्षण का लिया संकल्‍प