शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress expressed strong opposition to the removal of Nehru's picture
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 अगस्त 2021 (17:13 IST)

अमृत महोत्सव : नेहरूजी की तस्वीर हटाई, कांग्रेस ने जताया कड़ा विरोध

अमृत महोत्सव : नेहरूजी की तस्वीर हटाई, कांग्रेस ने जताया कड़ा विरोध - Congress expressed strong opposition to the removal of Nehru's picture
नई दिल्ली। कांग्रेस नेताओं ने भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव समारोह से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाए जाने को लेकर शनिवार को कड़ी आपत्ति जताई।

पार्टी के कई नेताओं ने आईसीएचआर की वेबसाइट पर आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ी तस्वीरों का स्क्रीनशॉट टि्वटर पर साझा किया, जिनमें महात्मा गांधी, सरदर वल्लभभाई पटेल, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, राजेंद्र प्रसाद, भगत सिंह, मदनमोहन मालवीय और वीर सावरकर के चित्र हैं, लेकिन नेहरू की तस्वीर गायब है।

इस मामले पर आईसीएचआर की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आजादी का अमृत महोत्सव देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आईसीएचआर के इस कदम को भद्दा करार दिया।

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि कोई भी देश स्वतंत्रता संघर्ष का उल्लेख करने वाली वेबसाइट से अपने पहले प्रधानमंत्री की तस्वीर नहीं हटाएगा, लेकिन यहां पर किया गया, जो बहुत ही तुच्छ और अन्यायपूर्ण है।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि आईसीएचआर ने पंडित नेहरू की तस्वीर हटाकर खुद को कलंकित किया है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया कि नेहरूजी की फोटो हटाने से क्या खुद का कद बढ़ जाएगा? बौना, बौना ही रहेगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona को लेकर नीति आयोग ने किया सतर्क, कहा- घरों में ही मनाएं त्योहार...