मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Click pics of illegally parked cars; get rewarded: Nitin Gadkari
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (08:33 IST)

पार्किंग नियम तोड़ कर खड़ी की गई कार की तस्वीर खींचो, मिलेगा इनाम

पार्किंग नियम तोड़ कर खड़ी की गई कार की तस्वीर खींचो, मिलेगा इनाम - Click pics of illegally parked cars; get rewarded: Nitin Gadkari
नई दिल्ली। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों से कहा कि अगर कोई पार्किंग के नियम तोड़ कर गलत जगह पर अपनी कार खड़ी करता है तो उसकी तस्वीर खींचकर संबंधित अधिकारियों या प्राधिकरणों को भेजें। उसके आधार बाद संबंधित वाहन मालिक पर लगाए जाने वाले 500 रुपए के जुर्माने का 10 प्रतिशत इनाम संबंधित फोटो भेजने वाले व्यक्ति को मिल सकता है।
 
गडकरी ने कहा कि अपने मंत्रालय के बाहर पार्किंग स्थल नहीं होने लेकर उन्हें खुद शर्म महसूस होती है, जिसके कारण राजदूतों और बड़े लोगों को वहां सड़क पर गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है और संसद का रास्ता बाधित होता है।
 
गडकरी ने कहा, 'मोटर वाहन अधिनियम में, मैं एक नया प्रावधान जोड़ने जा रहा हूं। इसके तहत सड़क पर कोई भी गाड़ी खड़ी हो, तो सिर्फ मोबाइल से उसकी तस्वीर खींचकर संबंधित विभाग या पुलिस को भेजनी होगी। उसके आधार पर वाहन मालिक पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और इसकी 10 प्रतिशत राशि शिकायतकर्ता को जाएगी।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया पर कसा शिकंजा, अमेरिका ने आतंकी सूची में डाला