बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. chinas pla confirms 5 missing arunachal youths found union minister kiren rijiju
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (18:34 IST)

चीन की PLA ने भारतीय सेना द्वारा भेजे गए हॉटलाइन संदेश का दिया जवाब, लापता 5 युवकों के मिलने की पुष्टि की

चीन की PLA ने भारतीय सेना द्वारा भेजे गए हॉटलाइन संदेश का दिया जवाब, लापता 5 युवकों के मिलने की पुष्टि की - chinas pla confirms 5 missing arunachal youths found union minister kiren rijiju
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजु (Kiren Rijiju) ने मंगलवार को कहा कि चीन (China) की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने इसकी पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से लापता पांच युवा उसे मिले हैं और उन्हें भारतीय प्राधिकारियों को सौंपने की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है। पांचों युवक गत शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबांसिरी जिले में चीन-भारत सीमा से लापता हो गए थे। 
रिजीजु ने ट्वीट किया कि चीन की पीएलए ने भारतीय सेना द्वारा भेजे गए हॉटलाइन संदेश का जवाब दिया है। उन्होंने इसकी पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक उनकी ओर मिले हैं। व्यक्तियों को हमारे प्राधिकारियों को सौंपने की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रेजांग ला की ऊंचाई पर कब्जा करना चाहते थे चीनी, भारतीय सैनिकों ने पीछे धकेला