शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. P. Chidambaram
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 अगस्त 2021 (12:17 IST)

हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के खाली पदों को लेकर चिदंबरम ने साधा सरकार पर निशाना

हाईकोर्ट में रिक्तियों को लेकर चिदंबरम ने साधा निशाना, कहा- 'अपनी विचारधारा' वाले लोगों की तलाश कर रही सरकार | P. Chidambaram
प्रमुख बिंदु
  • हाईकोर्ट में रिक्तियों को लेकर चिदंबरम ने साधा निशाना
  • 'अपनी विचारधारा' वाले लोगों खोज में है सरकार
  • न्यायाधीशों के 416 पद खाली
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कई उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों एवं न्यायाधिकरणों के प्रमुखों के पद खाली होने को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सरकार इन रिक्तियों को नहीं भर पा रही है, क्योंकि वह अपनी विचारधारा के साथ लगाव रखने वाले लोगों की तलाश कर रही है।

 
पूर्व गृहमंत्री ने ट्वीट किया कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के निर्धारित 1,080 पदों में 416 खाली हैं। न्यायाधिकरणों में बड़ी संख्या में रिक्तियां हैं। कई न्यायाधिकरणों के प्रमुख के पद खाली हैं। उन्होंने सवाल किया कि मोदी सरकार 7 साल से सत्ता में होने के बावजूद इन रिक्तियों को भर क्यों नहीं पा रही है या फिर इन रिक्तियों को भरने का इरादा क्यों नहीं कर रही है? चिदंबरम ने आरोप लगाया कि असली कारण यह है कि सरकार ऐसे व्यक्तियों की तलाश में है, जो उनकी प्रतिगामी सोच और विचारधारा से लगाव रखते होंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिका में delta Strain के मरीज तेजी से बढ़े, प्रतिदिन औसतन 1 लाख से ज्यादा के नए मामले