बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme Court
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (14:06 IST)

सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद जज मौत मामले में सीबीआई को लगाई कड़ी फटकार, नोटिस भी किया जारी

सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद जज मौत मामले में सीबीआई को लगाई कड़ी फटकार, नोटिस भी किया जारी | Supreme Court
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद जज की मौत के मामले में कड़ी फटकार लगाते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया। धनबाद के जज उत्तम आनंद मौत पर स्वत: संज्ञान मामले में कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि जांच एजेंसी न्यायपालिका की मदद नहीं कर रही है। जज उत्तम आनंद की मॉर्निंग वॉक के दौरान गत 28 जुलाई की सुबह अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई। लेकिन उनकी मौत को लेकर साजिश का अंदेशा जताया जा रहा है।

 
सुप्रीम कोर्ट ने भी जज के दुखद निधन पर स्वत: संज्ञान लिया था तथा झारखंड के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से एक सप्ताह में मामले की जांच से संबंधित स्थिति रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया था। अगली सुनवाई को लेकर इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 9 अगस्त की तारीख तय की है।
ये भी पढ़ें
होम लोन पर ब्याज दर में कटौती पर क्या बोले RBI गवर्नर...