• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. district judge
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (14:54 IST)

UP: कार की टक्कर से अपर जिला जज घायल, चालक हिरासत में

UP: कार की टक्कर से अपर जिला जज घायल, कार चालक हिरासत में | district judge
कौशाम्बी (उत्तरप्रदेश)। कौशाम्बी जिले के कोखराज क्षेत्र में एक कार की टक्कर लगने से फतेहपुर में तैनात अपर जिला जज और उनका सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है।

 
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि फतेहपुर में तैनात अपर जिला जज मोहम्मद अहमद खान गुरुवार देर रात प्रयागराज से फतेहपुर जा रहे थे। रास्ते में कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे के पास एक कार ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में अपर जिला जज और उनका सुरक्षाकर्मी घायल हो गया, हालांकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी।
 
सूत्रों ने बताया कि जज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके टक्कर मारने वाली कार के चालक मोहम्मद उमर को हिरासत में ले लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
फिरोजाबाद में भूखंड में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका