चेन्नई आने वाली उड़ान में बम रखे होने की धमकी अफवाह निकली
चेन्नई आने वाली एक निजी विमानन कंपनी की उड़ान में बम रखे होने की धमकी अफवाह निकली। यहां हवाई अड्डे के आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। कोच्चि से लगभग 85 यात्रियों को लेकर यहां उतरने पर विमान की गहन जांच की गई। सूत्रों ने बताया कि विमान में किसी प्रकार का कोई विस्फोटक नहीं मिला। सूत्रों के मुताबिक, धमकी फोन पर दी गई थी।