किसानों के समर्थन में उतरे दक्षिण के सुपर स्टार विजय थलपति, आखिर क्या बोले
अभिनय से राजनीति में आए टीवीके (TVK) नेता विजय थलपति ने चेन्नई के पास परंदुर हवाई अड्डे का विरोध कर रहे किसानों से मुलाकात की
Vijay Thalapathy supports farmers: अभिनय के क्षेत्र से राजनीति में आए दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार और टीवीके (TVK) नेता विजय थलपति ने चेन्नई के पास किसानों को संबोधित करते हुए प्रस्तावित परंदुर हवाई अड्डे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि देश के लिए किसान सबसे महत्वपूर्ण हैं। अत: वे परंदुर हवाई अड्डा परियोजना का विरोध करेंगे।
मैं विकास का विरोधी नहीं, लेकिन : टीवीके (तमिलगा वेत्री कड़गम) नेता विजय ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष में रहते हुए द्रमुक ने एक्सप्रेसवे परियोजना का विरोध किया था, लेकिन अब वह हवाई अड्डा परियोजना का समर्थन कर रही है। परंदुर हवाई अड्डा परियोजना का विरोध करने की घोषणा करते हुए विजय ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा उनकी पार्टी का सिद्धांत है। उन्होंने कहा कि जलाशयों का अस्तित्व मिटाने के कारण बाढ़ आती है। विजय ने कहा कि वह विकास या हवाई अड्डे के खिलाफ नहीं, लेकिन इसे उपजाऊ कृषि भूमि पर नहीं बनाया जाना चाहिए।
900 से ज्यादा दिनों से जारी है विरोध प्रदर्शन : पिछले वर्ष पार्टी के गठन के बाद विजय का यह पहला ऐसा प्रयास है, जब वे सार्वजनिक रूप से लोगों के बीच पहुंचे हैं। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही परंदुर संघर्ष समिति (परंदुर पसुमई विमान निलय थित्ता इथिरप्पु पोराट्टा कुझु) के अनुसार, यह परियोजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का 910वां दिन होगा। समिति ने एकनापुरम गांव के मंदिर की दीवार पर बने ब्लैक बोर्ड पर वेंडम विमान निलयम, वेंडुम विवसायम (हवाई अड्डे की जरूरत नहीं, कृषि की जरूरत है) का नारा प्रमुखता से लिखा। यह गतिविधि पिछले दो वर्षों से बदस्तूर जारी है और हर दिन की जाती है।
विजय के दौरे से पहले समिति ने कहा था कि वे एक सभागार में 13 गांवों के किसानों और लोगों से मिलेंगे, क्योंकि पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एकनापुरम के डॉ आंबेडकर मैदान में उन्हें बातचीत करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। टीवीके महासचिव एन. आनंद और पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रस्तावित बैठक स्थल का निरीक्षण किया है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala